स्वागत है आप सबका हमारे एक नई 100 Motivational Quotes in Hindi Post में। यहां आपको बहुत सारी motivational thoughts hindi में पड़ने को मिलेंगी। और आपको बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा।
ज़िन्दगी में अगर सफल होना है तो हर इंसान को motivation की जरूरत पड़ती है। क्योंकि जब इंसान मेहनत करने के बाद भी असफल होता रहता है तो वो de-motivate होने लग जाता है। इसीलिए आज मै आपके लिए 100 Motivational Quotes In Hindi लेके आए हूं।
उम्मीद करता हूं आपको हमारी ये Motivational Quotes hindi पसन्द आए फि और आप अपने दोस्तो को भी ज़रूर share करेंगे। तो चलिए बिना किसी देरी की शुरू करते है आज की 100 Motivational Quotes in Hindi and Status।
इन्हे भी पढ़े :-
99+ Motivational Quotes For Students in hindi with Images
Motivational Quotes in Hindi to Motivate Yourself
- ”आप तब तक नहीं हार सकतें !
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते !!”
- “किसी को हरा देना बहुत ही आसान है !
लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल !!”
- “जब तक किसी काम को किया नहीं जाता !
तब तक वह असंभव ही लगता है !!”
- “उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई
दें !!”
- “यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं !!”
- “मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत !
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले
को नहीं !!”
- “जीवन में ऊँचे उठते समय लोगो से अच्छा
व्यवहार करें !
क्योंकि यदि आप फिर निचे आये तो सामना
इन्हीं लोगो से करना होगा !!”
- “सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है !
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती
है !!”
- “अगर आपको हारने से डर लगता है तो !
जीतने की इच्छा कभी मत करना !!”
- “सफलता का मुख्य आधार !
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!”
- “जो अपने क़दमों की काबिलियत पर विश्वास
रखते हैं !!”
- “जहां हमारा स्वार्थ समाप्त होता है !
वही से हमारी इंसानियत आरम्भ होती है !!”
- “संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है !
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो !!”
- “ज़िन्दगी में तकलीफ कितनी भी हो कभी हताश
मत होना !
क्योंकि धूप कितनी भी तेज़ क्यों न हो समंदर
कभी सुखा नहीं होता !!”
- “मैदान में हारा हुआ इंसान फिर भी जीत सकता
है !
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत
सकता !!”
- “आप अपना भविष्य नहीं बदल सकतें लेकिन
अपनी आदतें बदल सकतें हैं ! और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देंगी !!”
- “सफलता का चिराग़ कठिन परिश्रम से ही
जलता है !”
- “आशावादी हर आपत्तियों में भी अवसर देखता
है !
और निराशावादी बहाने !!”
Hindi Motivational Quotes
Also Read :-
50+ Best Short Motivational Quotes In hindi for Students
- “सच्चाई वो दीया है जिसे अगर पहाड़ की चोटी
पर भी रखदो तो बेशक़ रौशनी कम हो !
लेकिन दिखाई बहुत दूर से भी देता है !!”
- “अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हो !
तो पहले सूरज की तरह जलो !!”
- “इससे पहले की सपने सच हो !
आपको सपने देखने होंगे !!”
- “हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है !
कोशिश न करना ही सबसे बड़ी विफलता है !!”
- “सफलता आप तक नहीं आएगी !
बल्कि आपको स्वयं उस तक जाना होगा !!”
- “गिरने पर भी हर बार उठ जाना और !
दुबारा कोशिश करना ही असली जीत है !!”
- “कमज़ोर तब रूकते है, जब वे थक जाते हैं !
और विजेता तब रूकते जब वे जीत जाते हैं !!”
- “कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना
पड़ता है !
लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब
होने लगते हैं !!”
- “खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो !
कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न
मिले !!”
- “असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते
हैं !
बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं
बनाते हैं !!”
- “किसी भी काम के प्रति सकरात्मक सोच रखनी
चाहिए !
क्योंकि नकरात्मक सोच ही हमारी असफलता
का कारण बनती है !!”
- “सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप !
नदी पार नहीं कर सकतें !!”
- “सफलता पहले से की गयी तैयारी पर निर्भर है !
और बिना ऐसी तैयारी के असफलता निश्चित
है !!”
- “सफलता ख़ुशी की चाबी नहीं है, ख़ुशी
सफलता की चाबी है !
आप जो कर रहे हैं, उससे अगर आप प्यार करते
हैं, तो आप ज़रूर सफल होंगे !!”
- “शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है !
जिससे दुनिया को बदला जा सकता है !!”
- “परिस्थितियां विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते
हैं !
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं !!”
- “यह बात मायने नहीं रखती कि आप कितना
धीमे चल रहे हैं !
मायने यह रखता है कि आप रूके कब तक
नहीं !!”
Motivational Quotes in Hindi For Success
- “मूर्खो से तारीफ सुनने से बेहतर !
बुद्धिमान की डांट सुनना होता है !!”
- “महानता कभी न गिरने में नहीं है !
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है !!”
- “मंज़िल मेरे क़दमों से अभी दूर बहुत है !
मगर तसल्ली यह है कि कदम मेरे साथ हैं !!”
- “भले ही आप कपड़े पहनने में लापरवाह रहिये !
मगर अपनी आत्मा को दुरुस्त रखिये !!”
- “बड़ा सोचो, जल्दी सोचो और आगे सोचो !
विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है !!”
- “डाली पर बैठे परिंदे को पता है, कि डाली
कमज़ोर है, फिर भी वे डाली पर है क्यों !
क्योंकि उसको डाली से ज़्यादा अपने पंख पर
भरोसा है !!”
- “डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता !
और उम्मीद बिना डर के !!”
- “ज़्यादातर लोग उतने ही ख़ुश रहते हैं !
जितना वो अपने दिमाग़ में तय कर लेते हैं !!”
- “जिसके पास धैर्य है, वह जो चाहे पा सकता है !!”
- “जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती नहीं की !
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं
की !!”
- “खुद में वो बदलाव लाईये !
जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं !!”
- “व्यक्ति महान अपने कार्यों से होता है !
अपने जन्म से नहीं !!”
- “एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो !
बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो !!”
- “अभी से वो होना शुरू कीजिये !
जो आप भविष्य में होंगे !!”
- “अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज़ अच्छे से हो !
तो उसे आप स्वयं कीजिये !!”
- “कुछ करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के लिए !
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं !!”
- “लगन वह डोर है जो आपसे वो करवा लेती है !
जिसे करना सबके बस में नहीं होता !!”
- “जिनको अपने काम पर भरोसा होता है, वो
नौकरी करते हैं ! जिनको अपने आप पर भरोसा होता है वो व्यापार करते हैं !!”
- “यह ज़रूरी नहीं कि आपकी उम्र क्या है !
ज़रूरी यह है कि आप किस उम्र की सोच रखते
हो !!”
- “अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो !
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती
है !!”
- “आपको शुरुआत करने के लिए महान होना
ज़रूरी नहीं है !
आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी
होगी !!”
- “अपनापन छलके जिसकी आँखों में !
ऐसा कोई एक ही मिलता है लाखो में !!”
- “ज़िन्दगी एक बार मिलती है, ये बात बिलकुल
गलत है !
ज़िन्दगी तो हर रोज़ मिलती है, बस मौत एक
बार मिलती है !!”
Short Motivational Quotes in Hindi for Life
- “जब हार मिलती है, तो ज्यादा मायूस मी होना !
और जब जीत मिले, तो ज्यादा खुश मत होना !!”
- “कभी ये मत सोचना, की तुम नहीं कर सकते !
ख़ुद को ये बोलना, जो तुम के सकते हो वो को अभी तक के नहीं पाया !!”
- “दूसरों पर किया गया विश्वास, आपकी सफल होने वाली कश्ती को डूबा देता है !
इसलिए दूसरों से ज्यादा खुद प्र विश्वास करो !!”
- “ख़ुद प्र विश्वास करोगे, तो आसमान भी जीत जाओगे !
दूसरों पर विश्वास करो तो ज़मीन मन गड़ जाओगे !!”
- “कभी ये मत सोचना तू अकेला क्यों है !
हमेशा यही सोचना, तू अकेली ही काफी है,
अपनी मुश्किलों को हराने के लिए !!”
- “जब शूट जाता है साथ मतलबी लोगो का !
तभी इंसान को खुद पर विश्वास अतात है !!”
- “समय हर समय को बदल देता है !
बस समय को थोड़ा समय चाहिए !!”
- “काम ऐसा करो की नाम हो जाए !
या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो
जाए !!”
- “अमीर इतने बनो कि इस दुनिया की कीमती से
कीमती चीज़ खरीद सको !
लेकिन कीमती इतने बनो कि इस दुनिया कोई
अमीर से अमीर आदमी भी आपको खरीद न
सकें !!”
- “अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हो जो
आपकी ज़िन्दगी को बदलेगा !
तो आप आईने में खुद को देख लें !!”
- “रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार
जाते है !
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना पड़ेगा यूं
किनारे पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता !!”
- “जितनी बड़ी हार होगी, उतनी बड़ी सफलता मिलेगी !!”
- “ज़िन्दगी एक खेल है !
ये आपको तय करना है आपको खेल बनना है
या खिलाड़ी !!”
- “अमीर इतने बनो कि इस दुनिया की कीमती से
कीमती चीज़ खरीद सको !
लेकिन कीमती इतने बनो कि इस दुनिया कोई
अमीर से अमीर आदमी भी आपको खरीद न
सकें !!”
- “ज़िन्दगी के लिए कभी खराब विचार आये तो एक
बात हमेशा याद रखना !
तुम जो ज़िन्दगी जी रहे हो वो भी किसी के लिए
सपने जैसी ही होगी !!”
Inspirational And Motivational Quotes In Hindi
- “किसी ने ईश्वर से पूछा तुम्हारे सबसे नज़दीक
कौन है !
ईश्वर ने कहा वो इंसान जिसके पास बदला लेने
की ताक़त हो और उसने फिर भी माफ कर दिया
हो !!”
- “तू अभी जीता नहीं तो क्या हुआ तू अपने होंसला ज़िंदा रख !
ज़मीन पर भले ही हजारों बाद गिर जा, लेकिन जीत का एक प्रिंदा जिंदा रख !!”
- “सपने और लक्ष्य में केवल एक ही अंतर है !
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और
लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत !!”
- “इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके
दिखाऊ !
और पैसा कहता है तू कुछ करें तो मै आके
दिखाऊ !!”
- “अगर लोग आपके सपनो पर नहीं हस रहे हैं !
तो समझ जाना आपके सपने बहुत छोटे हैं !!”
- “एक नदी एक पहाड़ को काट देती है, लेकिन
अपनी ताक़त से नहीं !
बल्कि अपने द्वारा किए गए लगातार प्रयासों
से !!”
- “रात में उड़ा देती है नींदे कुछ ज़िम्मेदारियाँ घर
की !
रात में जागने वाला हर शख्स आशिक़ नहीं
होता !!”
- “टूट के बिखर जाते है वो लोग जिनकी मझ नहीं आता कीमत का लेख !
प्थर की तरह मजबूत हो जाते है बदल देते है किस्मत का खेल !!”
- “देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो !
कयोंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं
हैसियत पूछते हैं !!”
- “लगातार मिल रही असफलताओ से निराश
नहीं !
कभी-कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल
देती है !!”
- “लाखो किलोमीटर की यात्रा !
एक कदम से ही शुरू होती है !!”
- “निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को न छोड़े !
कयोंकि लक्ष्य प्राप्त होते ही निंदा करने वालो की
राय बदल जाती है !!”
- “तक़दीर बदल जाती है, जब ज़िन्दगी का हो कोई
मक़सद !
वरना उम्र कट जाती है, तक़दीर को इल्ज़ाम देते
देते !!”
- “जिस-जिस पर इस दुनिया ने हँसा है !
उस-उस ने इतिहास रचा है !!”
- “ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा !
जंग ज़ालिम से हो तो लश्कर नहीं देखा जाता !!”
- “जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने
में है ! जिसे लोग कहे ये तेरे बसकी बात नहीं है !!”
- “हारा नहीं हूं मै, भले ही रास्तों मी कांटे हजार है !!
सफल तो ज़रूर होकर दिखाऊंगा, क्योंकि मेरे होंसले अभी मेरे साथ है !!”
- “कितना भी पकड़लो फिसलता ज़रूर है !
ये वक़्त है ! जनाब बदलता ज़रूर है !!”
- “अगर आप में कुछ करने की इच्छा हो तो !
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं !!”
- “अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो !
अपने तरीक़े बदलो इरादे नहीं !!”
- “गरीब इतने बनो की हर कोई आपके साथ बैठ
सके !
और अमीर इतने बनो की जब आप खड़े हो तो
कोई बैठा न हो !!”
- “आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता !
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए !!”
- “नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले
बदल देते हैं !
और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया
बदल देते हैं !!”
- “किस्मत मौका देती है !
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है !!”
इन्हे भी पढ़े :-
99+ True lines about life in Hindi images & ज़िन्दगी की सीख
Thanks For Reading 100 Motivational Quotes and Status in Hindi
उम्मीद करता हूं कि आपको हमारी ये 100 motivational quotes in hindi और Inspirational Status ज़रूर पसन्द आए होंगे। अगर आपको हमारे ये 100 Motivational Quotes in Hindi पसन्द आए है तो अपने दोस्तो और घरवालों को ज़रूर share करो, ताकि वो भी हमेशा Motivate रह सके।
Give Us Feedback
अगर आपको हमारे ये 100 Motivational Quotes in Hindi Status पसन्द आए है तो नीचे comment में अपने पसंदीदा Motivational Status को ज़रूर शेयर करो। और साथ ही खुद की ज़िन्दगी के विचार भी ज़रूर शेयर करे।
😊 आपका दिन शुभ हो 😊
Hii, I am Motivation King And i love To motivate Others by All Motivational Quotes, Attitude Quotes, Inspirational Quotes, Success Quotes, Status And Shayari. I also Loved To Make Images For Your Attention And More For Learning Experience.