तो दोस्तो कैसे हो आप सब ? स्वागत है फरसे आप सभी का हमारे एक और नई Fathers Day Quotes In Hindi, Papa Shayari, quotes For Father In Hindi, Fathers Day Shayari, Father Shayari पोस्ट में। यह पर आपको हमारी और से बहुत सारे Papa Birthday Wishes In Hindi, Miss U Papa Status In Hindi After death , Fathers Day Status In Hindi, Papa Shayari In Hindi देखने पढ़े को मिलेंगे।
तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है इन सभी Fathers Day Quotes In Hindi , Papa Shayari, quotes For Father In Hindi, Fathers
Contents
Fathers Day Quotes In Hindi | Papa Shayari | quotes For Father In Hindi
जिंदगी के हर तूफान में जो कभी नहीं छोड़ता है साथ, वह हैं मेरे पापा।

कभी गुस्सा, तो कभी प्यार, यही है पापा के प्यार की पहचान।।
मेरा वजूद, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी सब आपसे ही है पापा।

जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी,
आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?।।
Fathers Day Shayari | Father Shayari | papa Ke Liye Shayari
सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में,
मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार।

वह पापा ही तो है, जो बचपन में हमें हंसाने के लिए कभी हाथी, तो कभी घोड़ा बन जाते थे।
इन्हे भी पढ़े :- 100+ 👩👧👦 Maa Ke Liye Shayari | मां के लिए शायरी | Maa Status Shayari In Hindi
Papa Birthday Wishes In Hindi | Miss U Papa Status In Hindi After death
नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।

मेरी हर ख्वाहिश कबूल होती है,
क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते है।
बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है,
पिता ही खुशियों का पिटारा है।

जेब खाली होने पर भी, जिन्होंने पूरी की मेरी हर फरमाइश, वह हैं मेरे पापाजी।
Fathers Day Status In Hindi | Papa Shayari In Hindi | Papa Status In Hindi
पिता बरगद का वह पेड़ है, जो सिर्फ देना जानता है।

जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है, वह पिता ही होता है।
papa Par Shayari | Shayari On Father In Hindi | fathers Day Shayari In Hindi
जिसने हर दुआ में मेरी कामयाबी मांगी, वह है मेरे पिताजी।

अनुशासन का दूसरा नाम है पापाजी।
जिनके आदर्शों ने दिखाई मुझे हरदम सही राह, वह हैं मेरे पापा।

मेरी शोहरत, मेरे पिताजी की बदौलत है।
happy Fathers Day Quotes In Hindi | happy Fathers Day Shayariz | papa Ki Shayari
जिस शख्स ने मेरी जिंदगी में रंग भरने के लिए अपने जिंदगी को बेरंग किया है, वह है मेरे पापाजी।

मेरी पहचान मेरे पिता के बिना अधूरी है।
रब की रहमत और उनके अमृत फल का वरदान है पिताजी।

मुसीबत के समय जो सबसे पहले आकर हाथ थामता है, वह हैं पापा।
Fathers Day Quotes 2021 In Hind | birthday wishes for father from daughter in hindi
मेरी खुशी के लिए दुनिया से टकराने की हिम्मत रखने वाले इंसान हैं, मेरे पिताजी।

मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप।।
मेरी दुनिया में आज जो इतनी,
दौलत शोहरत और इज्जत है,
वो मेरे पापा के बदौलत है।

परिवार की हिम्मत
और विश्वास है,
उम्मीद और आस की
पहचान है मेरे पिता।
papa ke liye status | father status in hindi | papa pe shayari
पापा को अपने आज क्या उपहार दू,
तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,
हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,
उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।

गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
हर कदम पर साथ निभाना,
क्योंकि नहीं है दूसरा कोई
और दोस्त आपके जैसा पापा।
खुदा से भी बढ़कर है मेरे पिता मेरे लिए,
क्योंकि जब भी मैंने उसे कुछ मांगा है,
वो दूसरे दिन ही मुझे मिला है।

घर में पूजा-कीर्तन करके क्या करोगे, जब भगवान को ही वृद्धाश्रम छोड़कर आए हो।
इन्हे भी पढ़े :- Top 100+ 🌈 Life Status In Hindi | जिंदगी के लिए सुविचार 2021 | मोटिवेशनल स्टेटस
Father Birthday Wishes In Hindi | PAPA KE UPAR SHAYARI
जो हर परिस्थिति में हंसते और हंसाते रहते हैं, वह हैं मेरे पापाजी।

मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी सच्चा दोस्त हैं मेरे पापा।
Fathers Day In Hindi | Status For Father In Hindi | fathers Day Wishes In Hindi
चलिए अब पढ़ते हैं पिता पर कुछ प्रेरणादायक विचार।

हीरो तो कोई भी बन सकता है,
लेकिन अपनी खुशियों का दान करके,
पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता।
मैं क्या छिपाऊ उनसे,
मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,
वो है पापा मेरे
जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।

जन्नत के धरती पर दीदार कराने वाले,
कोई और नहीं पिताजी है मेरे।
Happy Fathers Day In Hindi | father Day Status hindi
आपके दर्द में सबसे पहले जिसकी आंखों में आंसू बहाते हैं, वह है पिता।

पिता ही वह इंसान होता है, जो बच्चों के नाम से पहचाने जाने को अपना सम्मान समझता है।
Father Death Anniversary Quotes In Hindi | Status For Father Love In Hindi
मेरी छोटी-सी खुशी के लिए जो सबकुछ सह जाते हैं, वह हैं मेरे पापा।

भगवान का सबसे अमूल्य और कीमती तोहफा है पिता का प्यार।
पिता ही तो हैं, जिसने उंगली पकड़कर चलना सिखाया और जिंदगी से लड़ना भी सिखाया।

जितना भी हो जाओ धनी, लेकिन रहोगे गरीब,
अगर नहीं मिला मां-बाप का प्यार।
Happy Fathers Day Wishes In Hindi | Father Day Shayari In Hindi
खुद पिता बनकर जाना कि पिता बनना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल होता है पिता का फर्ज निभाना।

बच्चे की इच्छा को पूरा करने के लिए पिता की क्षमता अनंत हो जाती है।
Shayari On Father And Son | Happy Birthday Papa Shayari In Hindi
बोझ कितना भी भारी हो, कभी उफ नहीं करता है पिता,
बच्चों की ख्वाहिशों के बोझ से कभी उसका कंधा नहीं झुकता है।

पिता से बड़ा दोस्त दुनिया में कोई नहीं होता है।
जो हर मोड़ पर अंगुली थामे नजर आता है,
जो कंधे पर जिम्मेदारियों का बोझ चुपचाप उठाकर चलता है,
जो सह लेता है अपने बच्चों के ताने फिर भी प्रेम लुटाता है।

अपने सपनों को भूलाकर,
मेरे सपने साकार कर दिए,
अब बारी मेरी है मुझे भी
उनके सपने साकार करने है।
हैप्पी फादर्स डे।।
Papa Ke Liye Lines | fathers Day 2021 Quotes in hindi | Papa Shayari Hindi
परिवार की हिम्मत, आस और विश्वास है पिता।

जिससे सब कुछ पाया है, जिसने सब कुछ सिखाया है,
शत शत प्रणाम उस प्यारे पिता को।
father Death Quotes in hindi | Shayari Papa | papa Sad Shayari
मुझसे भी ज्यादा मुझे पहचाने वाले शख्स हैं, मेरे पापा।

मेरी पहचान, मेरा वजूद सिर्फ आपसे ही है पापा।
जिस मंजिल और खुशी का सपना हम देखते हैं, उसे पूरा सिर्फ पाप ही करते हैं।

मेरी नजर में दुनिया के सबसे ताकतवर और हिम्मती इंसान हैं मेरे पापा जी।
father’s Day Lines In Hindi | Father Status Hindi | Happy Birthday Papa Status In hindi
हंसते हैं, हंसाते हैं, जब रूठ जाता हूं, तो मुझे मनाते हैं पापा।

आप बदल सकते हैं, पर जो नहीं बदलता वो है पापा का प्यार।
Papa Birthday Status In Hindi | Papa Ke Liye Shayari In Hindi
मेहनत से कमाए हुए पैसे मेरी खुशियों के लिए,
युही बहा देने वाले, कोई और नहीं पिताजी है मेरे।

एक पिता और बेटे के बीच में बहुत गहरा प्यार होता है,
पिता जता नहीं पाता और बेटा समझ नहीं पाता,
जब तक समझते है तब तक बहुत देर हो जाती है।
उनको समझ नहीं पाया मैं, वो भूल थी मेरी,
आज बना हूं पिता तो सब समझ में आता है,
कि पिता की है हर डांट में प्यार छुपा होता है।

बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपनी खुशियों को भूलाकर,
हर खुशी मेरे ऊपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते है।इन्हे भी पढ़े :- There Is Only One Happiness In Life To Love And Be Loved & Love Quote
Happy Fathers Day Shayari In Hindi | Papa Status Hindi
मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने
तकदीर में क्या लिखा है,
जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर
समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
Miss U Papa Status In Hindi After Death in hindi | Fathers Day Quotes In Hindi
पापा का प्यार भी अजीब है,
डांट कर बुलाते भी वही,
हजारों सलाम है उनको,
कर दी फिदा पूरी जिंदगी,
जिन्होंने बच्चों के नाम।
हैप्पी फादर्स ड।।

यूं तो बहुत दूर चले गए है वो मुझसे,
लेकिन जब भी गिरता हूं कहीं पर,
तो पापा हाथ पकड़ कर,
साथ खड़े नजर आते है।
I Miss You Papa
हां माना कि दूर है आज वो मुझसे,
लेकिन जब भी किसी मुसीबत में पड़ता हूं,
तो सर पर हाथ उन्हीं का नजर आता है।
I Miss You Papa

मैं जिंदगी भर मन्नते मांगता रहा,
कभी मंदिर कभी मस्जिद जाता रहा,
बाद में पता चला ईश्वर तो,
मां बाप के रूप में मेरे घर बैठे है।
Papa Shayari | quotes For Father In Hindi | Fathers Day Shayari
दुआ तो ईश्वर से मांगता हूं,
ना जाने कहां से पता चलता है पापा को
मेरी हर दुआ पूरी कर देते है।

सुबह मेरे उठने से पहले चले जाते,
मेरे सो जाने के बाद घर आते,
दिन रात काम कर के सारे जहां की
खुशियां घर लेकर आते जो, पिता है मेरे।
Father Shayari | papa Ke Liye Shayari | Papa Birthday Wishes In Hindi
दुनिया में लाखों चलते है साथ में,
लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में,
साथ है वो मेरे पिता है।

जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे,
वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे है।
कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई,
जब तक पापा का हाथ मेरे सर पर है,
किसी और चीज की जरूरत महसूस नहीं हुई।

पापा भले ही आप हमें से दूर रहते हो,
लेकिन आपका प्यार और दुआ,
हर समय मेरे साथ चलती है,
लव यू पापाा।।
Miss U Papa Status In Hindi After death | Fathers Day Status In Hindi
पिताजी पर लिख पाऊं,
ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं,
मेरी जेब तो आज भी उनके
दिए सिक्कों से भरती है।

जिस कदम पर मैं डगमगाया,
हाथ पकड़ कर कंधे पर उठा लिया,
पूरे जहां की खुशियां दे दी मुझे,
वो प्यारे पापा है मेरे।
Papa Shayari In Hindi | Papa Status In Hindi | papa Par Shayari
तन्हाई में जब बीते लम्हों की याद आती है,
क्या कहें रूह भी साथ छोड़ जाती है,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती है।
I Miss You Papa।।
खुशियों से भरा हर पल होता है,
जिंदगी का हर कल सुनहरा होता है,
मिलती है कामयाबी उनको,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं।
आज उनकी दी गई विरासत पर खड़ा हूं मै,
दूर तो चले गए है वो मुझसे,
लेकिन उनकी नसीहत से ही आज में,
इस मुकाम पर खड़ा नजर आता हूं।
I Miss You Papa।।
मां बाप पेड़ की तरह होते है,
जो अपनी पूरी जिंदगी,
हमारी खुशी के लिए जीते है,
आज वह बूढ़े हो गए तो क्या हुआ,
छाँव तो आज भी उनकी ही ठंडी होती है।
Shayari On Father In Hindi | fathers Day Shayari In Hindi
पिता उस ढाल की तरह है जो,
हमारे ऊपर उठने वाली,
हर तलवार को रोक लेते है।
खुद जलकर जो हर घर में रोशनी फैलाता है,
हर खुशी में दिखाई नहीं देता,
लेकिन खुशियां उसी की बदौलत आती है,
वो कोई और नही आप के पिता है।
happy Fathers Day Quotes In Hindi | Happy Fathers Day Shayariz
कब का दुनिया मुझे कर देती बर्बाद,
अगर पापा ने न दिया होता साथ,
उस दिन समझ पाया सख्त दिखने वाले पापा का प्यार,
जिस दिन उन्होंने पूरी दुनिया के खिलाफ जाकर दिया मेरा साथ।
पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना,
तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा,
जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार,
तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा।
दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,
पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।
रब से है बस एक ही दुआ,
मेरे पापा रहे सदा खुश, दूर रहे उनसे हर बदुआ।
Papa Ki Shayari | Shayari For Papa | Fathers Day Quotes 2021 In Hindi
लेख के अगले भाग में आपको पापा से जुड़े कुछ भावपूर्ण विचार पढ़ने को मिलेंगे।
आपकी जिस सख्ती से थी नफरत,
आज उसी पर प्यार आता है,
काश! आज फिर से आपकी मिलती डांट,
तो फिर तस्वीरों से न करनी पड़ती बात।
birthday wishes for father from daughter in hindi | Papa Ke Liye Status | Father Status In Hindi
पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर,
औलाद का जीवन रौशन करते हैं।
खूब कमा कर देख लिया मैंने,
लेकिन ख्वाइशें तो आज भी,
पापा की सैलरी से ही पूरी होती है।
यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,
मगर जब भी आपकी याद आती है,
आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।
मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,
जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।
Papa Pe Shayari | Father Birthday Wishes In Hindi | PAPA KE UPAR SHAYARI
पिता वह आसमां है,
जिनका साया दुख में भी छाया देता है,
और सुख में भी पिता भगवान का वह आशीर्वाद है,
जो जिंदगी में असफल होने पर भी मिलता है,
और सफल होने पर भी।
जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस,
असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,
दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा,
वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।
Fathers Day In Hindi | Status For Father In Hindi | fathers Day Wishes In Hindi
Bचपन में जिन्होंने उंगली पकड़ कर चलना सिखाया,
बड़े होकर सपनों को उड़ान भरना सिखाया,
वही पापा छिपकर जताते थे प्यार, जिसकी मैंने हमेशा की शिकायत,
आज खुद पापा बनकर इस छिपकर प्यार का अर्थ समझा हूं,
पर आपको अपना प्यार नहीं समझा पाया।
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,
गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,
दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।
दिन रात, खून पसीना बहाके,
मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,
मेरी तकदीर बनाने वाले,
खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता है।
मन की बात जो पल में जान ले,
आंखों से जो हर बात पढ़ ले।
दर्द हो या खुशी,
हर बात को पल में जान ले।
पापा ही तो है,
जो आपको बेपनाह प्यार दे।
Happy Fathers Day In Hindi | father Day Status hindi
मेरी पहचान आप हैं,
मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।
अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।
Status For Father Love In Hindi | Happy Fathers Day Wishes In Hindi
पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर,
बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।
जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था,
वो मजा पार्क के झूलों में कहां है।
जिन्होंने मेरे बेरंग जीवन में,
अपने खून-पसीने से खुशियों के रंग भरे हैं,
बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर,
शायद उनकी जिंदगी में मैं दोबारा रंग भर पाऊंगा।
जब तक पिता का रहता है साथ,
जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।
Father Day Shayari In Hindi | Shayari On Father And Son
पापा खुशियां हैं,
दुनिया हैं, संसार हैं,
बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।
जिनका प्यार कभी नहीं बदलता, वह हैं पापा,
जो बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ते साथ, वह हैं पापा,
ख्यालों में भी रखते हैं मेरा ख्याल, वह हैं पापा,
मेरे होंठों की हर मुस्कान पर,
दिल-ओ-जान लुटाने को जो रहते हैं हमेशा तैयार, वह हैं मेरे पापा।
Happy Birthday Papa Shayari In Hindi | Papa Ke Liye Lines
अपनी दुनिया में आकर पता चला,
मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।
अपने पिता को करता हूं शत-शत प्रणाम,
जिन्होंने अपनी सारे इच्छाओं की बली देकर,
मेरी ख्वाहिशों को दी उड़ान भरने की शक्ति।
आज उनके एकाकी जीवन में अपनी दोस्ती का रंग भरकर,
करता हूं उनके होंठों पर मुस्कान लाने की कोशिश।
बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं।
सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान,
जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।
इन्हे भी पढ़े :- 143+ ✅ Zindagi Shayari In Hindi | Life Status In Hindi | Zindagi Status
धन्यवाद Fathers Day Quotes In Hindi पढ़ने के लिए
उम्मीद है आप सभी को हमारे ये Fathers Day Quotes In Hindi , papa Shayari, quotes For Father In Hindi, Fathers Day Shayari, Father Shayari, papa Ke Liye Shayari बेहद पसंद आए होंगे। और आप इन सभी Papa Birthday Wishes In Hindi को अपने पिता के साथ जरूर शेयर करोगे।
हमे Feedback दो
अगर आपको हमारे Fathers Day Quotes In Hindi , Papa Shayari, quotes For Father In Hindi, Fathers Day Shayari, Father Shayari, papa Ke Liye Shayari अच्छे लगे तो नीचे कमेंट बॉक्स में छोटा सा feedback जरूर।
😊 आपका दिन शुभ हो 😊